'ये है मोहब्बते' फेम दिव्यांका त्रिपाठी के इस साड़ी लुक के बारे में क्या कहेंगे। तस्वीर पर ठहर गई ना निगाहें। रेड प्रिटेंड साड़ी और रेड ब्लाउज में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ट्रेडिशनल ज्वेलरी और ओपन हेयर उनके लुक को कंप्लीट कर रही है। आप भी तीज व्रत पर कुछ इस तरह खुद को संवार सकती हैं।