मनीष बताते हैं कि एक बीघा में मिर्च लगाने पर जुताई पर 25 हजार रुपए का खर्च आता है। इसमें पुरानी साड़ियां लेने पर 8 हजार रुपए खर्च शामिल है। अगर किसान बाजार से रेडिमेड क्रॉप कवर खरीदेगा, तो खर्चा डबल हो जाएगा। इस प्रयोग से फसल की पैदावार बढ़ी है। उद्यानिकी विभाग के एसडीओ सुरेश इनवाती ने बताया कि इस प्रयोग से फसल में कोई बीमारी नहीं लगती। वहीं, गर्मी, ठंड और बारिश में एक-सा तापमान बना रहता है।
आगे पढ़िए कबाड़ की जुगाड़ से 22 साल के किसान ने बना दीं कई गजब मशीनें, जानिए इनकी खूबियां