MP में मौत बनकर बरसा पानी:रातभर जागते रहे लोग, खाली हुए 100 गांव..ढह गए सैकड़ों मकान..देखें तस्वीरें

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासकर होशंगाबाद जिले में हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को बचाने के लिए सेना बुलाई गई। यहां नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 964 फिट से 18 फीट ऊपर बह रहा है। भोपाल और अन्य कई शहरों में निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया, उन्होंने पू्री रात जागते हुए बिताई। बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए। बालघाट और छिंदवाड़ा जिले में करीब 100 गांवों को खाली कराया गया है। वहीं हजारों मकान ढह गए, कई लोगों की बारिश की वजह से मौत भी हो गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 7:07 AM IST / Updated: Aug 30 2020, 12:48 PM IST
112
MP में मौत बनकर बरसा पानी:रातभर जागते रहे लोग, खाली हुए 100 गांव..ढह गए सैकड़ों मकान..देखें तस्वीरें


मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश के सभी बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सेना और एडीआरफ की टीम ने बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 411 गांवों के करीब 9 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। छिंदवाड़ा, होशंगाबाद और रायसेन-सीहोर जिलों में अभी भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से के चलते कई हादसे भी हो रहे हैं। जहां सैकड़ों मकान धराशायी हो गए।
 

212


यह तस्वरी होशंगाबाद शहर के संजय नगर की है, जहां बारिश इस तरह कहर बरपा रही है, कि पूरा शहर पानी पानी हो गया है। तबाही की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। हलांकि  एनडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है।
 

312


बारिश की तबाही की यह तस्वीर सिवनी के भीमगढ़ गांव की है, जो चारों तरफ से पानी से घिर गया है। लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। यहां के बंधी, बेलगांव, नौनीबर्रा जैसे कई गांवों में 250 से ज्यादा मकान ढहे गए। वहीं कटनी जिले के बनहरा गांव में मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। 
 

412


यह तस्वीर सिवनी जिले की है, जहां के कई गांवों में बाढ़ आ गई। पुलिस के जवानों ने भीमगढ़ गांव के 26 लोगों को बाहर निकाला।

512


यह तस्वीर भोपाल के ईंटखेड़ी गांव की है, जहां हलाली नदी का पानी भर गया, होमगार्ड की रेसक्यू टीम ने गांव से 30 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला ।

612


यह तस्वीर होशंगाबाद जिले के महिमा नगर कॉलोनी की है जहां लोगों के घरों में इस तरह पानी भरा हुआ है।

712


बारिश के कहर की यह तस्वीर भोपाल के पास एक गांव की है, जहां एक परिवार ने अपने घर में पानी भरने के बाद ट्रॉली में सामान भरकर रात गुजारी। 

812

यह तस्वीर हरदा शहर की है, जहां भारी बारिश में कई मंदिर और मकान डूब गए।

912


यह तस्वीर रायसेन जिले के गांव गडरवास की है, जहां पानी के बीच फंसे एक ही परिवार के पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में पहुंचाया गया

1012


होमगार्ड के जवानों ने पानी में फंसे लोगों को देर रात सुरक्षित निकाला।

1112


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।

1212


यह तस्वीर रायसेन जिले के बरेली की है, जहां पूरा शहर जलमग्न हो गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos