भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासकर होशंगाबाद जिले में हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को बचाने के लिए सेना बुलाई गई। यहां नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 964 फिट से 18 फीट ऊपर बह रहा है। भोपाल और अन्य कई शहरों में निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया, उन्होंने पू्री रात जागते हुए बिताई। बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए। बालघाट और छिंदवाड़ा जिले में करीब 100 गांवों को खाली कराया गया है। वहीं हजारों मकान ढह गए, कई लोगों की बारिश की वजह से मौत भी हो गई।