बारिश की तबाही की यह तस्वीर सिवनी के भीमगढ़ गांव की है, जो चारों तरफ से पानी से घिर गया है। लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। यहां के बंधी, बेलगांव, नौनीबर्रा जैसे कई गांवों में 250 से ज्यादा मकान ढहे गए। वहीं कटनी जिले के बनहरा गांव में मकान की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई।