दरअसल, यह हादसा उमरियापान थाना क्षेत्र के बरहरा गांव में हुआ, ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम मासूम बच्चे आपस में खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे जेठू आदिवासी के मासूम बच्चे दब गए। हादसे की जानकारी लगते ही कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों को मिट्टी के नीचे से निकाला गया।