भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रदेश के सभी जिले पानी से तरबतर हो गए। नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 964 फिट से 4 फिट ऊपर पहुंच गया है। बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि होशंगाबाद में बाढ़ के हालात को देखते हुए सेना बुलाई गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाकर आधिकारियों को हालातों से निपटने के लिए आदेश दे दिए हैं। वहीं एनडीआरएफ की दो यूनिट भी मदद के लिए पहुंच रही हैं और हेलिकाप्टर भी लोगों की मदद के लिए पहुंचने वाले हैं।