सिंधिया के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा भोपाल BJP कार्यालय, तो कहीं उनके पोस्टर पर पोती कालिख

भोपाल, कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य  सिंधिया आज दोपहर करीब तीन बजे भोपाल आ रहे हैं। उनके स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने पूरे शहर में जगह-जगह होर्डिंग, बेनर व पोस्टर लगा दिए हैं। वहीं भोपाल BJP कार्यालय को दुल्हन की तरह सजा दिया है। एक तरफ जहां बीजेपी उनके भव्‍य स्‍वागत की तैयारी कर रही है। वहीं विरोधी उनके पुतले जला रहे हैं और पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं। बता दें कि सिंधिया को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवाई।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 6:08 AM IST
18
सिंधिया के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा भोपाल BJP कार्यालय, तो कहीं उनके पोस्टर पर पोती कालिख
सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया आज भोपाल में पहले दिन अपनी नई बीजेपी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं वह कला यानी13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भरेंगे।
28
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में बुधवार के दिन भोपाल पॉलिटेक्निक चौराहा के पास लगाए गए पोस्टर पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर पर स्याही फेंकी गई और पोस्टर का एक हिस्सा फाड़ा गया है।
38
जानकारी के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट सीधे भोपाल भाजपा प्रदेश कार्यालय पहंचेंगे। इसके बाद वो यहां आकर पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान कार्यालय में सिंधिया के स्वागत में एक कार्यक्रम भी रखा गया है।
48
ज्योतिरादित्य सिंधिया
58
एक तरफ जहां उनके स्वागत में पूरे शहर को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ सिंधिया के विरोधियों ने उनका पोस्टर फाड़ दिया।
68
भाजपा नेताओं ने सिंधिया के स्वागत में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी उनके पोस्टर लगा दिए हैं।
78
जानकारी के मुताबिक, जहां एक तरफ उनका भाजपा में स्वागत की तैयारियां चल रही हैं तो दूसरी और प्रदेश में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले भी फूंके जा रहे हैं।
88
बता दें कि सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से कुछ दिन पहले उनके समर्थकों ने राहुल गांधी से ज्योतिरादित्य के काम के अनुरूप पद देने की अपील करते हुए पोस्टर भी भोपाल में लगाए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos