भोपाल. मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया के तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर की गाड़ी बह गई है। हादसा तब हुआ जब तहसीलदार सीहोर के पास पुलिया पार कर रहे थे लेकिन सिवान नदी में आई बाढ़ में उनकी गाड़ी बह गई। तहसीलदार के साथ नसरुल्लागंज में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक भी थे। जिस जगह से गाड़ी बही है उसके तीन किमी दूर पटवारी का शव नदी में मिला है। जबकि तहसीलदार अभी भी लापता हैं। उन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों की स्थिति खराब है। राजधानी भोपाल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। गांवों में भी हालात गंभीर है। राज्य के करीब 13 जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालत बने हुए हैं। भारी बारिश के कारण ज्यादातर डैम के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, नर्मदापुरम में नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। यहां नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आइए तस्वीरों में देखते हैं मध्यप्रदेश में बारिश ने किस तरह का कहर मचाया है।