- Home
- States
- Madhya Pradesh
- कहीं घरों में घुसा पानी तो कहीं डूब गए मंदिर, फोटोज में देखिए मध्यप्रदेश में बारिश ने कैसे मचाया कहर
कहीं घरों में घुसा पानी तो कहीं डूब गए मंदिर, फोटोज में देखिए मध्यप्रदेश में बारिश ने कैसे मचाया कहर
भोपाल. मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नादियों में बाढ़ आ गई है। वहीं, बारिश के कारण 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई नादियों के बाढ़ का पानी निचले हिस्से में घुस गया है। जिस कारण से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रायसेन, भोपाल की सड़के जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए फोटो में देखते हैं राज्य में बारिश ने कैसा कहर मचाया है।
| Published : Aug 16 2022, 01:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ये तस्वीर नर्मदापुरम जिले की है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण नदी और नालों का पानी खेतों तक पहुंच गया है। भारी बारिश के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है।
भारी बारिश के कारण कई नादियों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण यहां नादियों को पानी निचले स्तर में घुस गया है। जिस कारण से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।सड़कों में पानी भरने के कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित है।
भोपाल में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण भोपाल के कई रहवासी इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने यहां सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
जबलपुर जिले में भी भारी बारिश हो रही है। यहां बारिश के कारण बरगी डैम के गेट को खोल दिया गया है। डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
शिवपुरी में भी जोरदार बारिश हो रही है। यहां बारिश के कारण लोगों के घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी डूबने लगी हैं। निचली बस्तियों पानी भर गया है।
मंदसौर जिले में भी भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण यहां शिवना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर तक आ गया है। इस सीजन में पहली बार पानी मंदिर तक आया है।
रायसेन जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। यहां भारी बारिश के कारण एक पेट्रोल पंप डूब गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के भारी बारिश: 6 जिलों में बंद किए गए स्कूल, नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, कई बांधों के गेट खुले