जोधपुर, राजस्थान. यह दिल दहलाने वाला मंजर जोधपुर के कुड़ी थाना इलाके के सांगरिया बाइपास पर पिछले रविवार की रात देखने को मिला था। बाइक से जा रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि 5 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाकी लोग घायल हो गए। अपना दर्द भूलकर मां बेटे की लाश के पास बैठी रही और परिजनों को रो-रोकर फोन पर हादसे की जानकारी देती रही। एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि यह परिवार रिश्तेदार के यहां कुड़ी आया था। ये लोग भाखरी के रहने वाले थे। लौटते समय रात को यह हादसा हुआ। बच्चे का नाम भरत था। उसके पिता सालगराम के सिर में गंभीर चोट आई है। मां के हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि मनोहर सिंह और एक अन्य बच्चा मामूली घायल हुआ।