Published : Jan 15, 2022, 01:11 PM ISTUpdated : Jan 15, 2022, 01:40 PM IST
उज्जैन (मध्य प्रदेश). कोरोना की तीसरी लहर के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (bollywood actress sara ali khan) ने उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। उनके साथ सारा की मां अमृता सिंह (Amrita Singh) भी मौजूद थीं। दोनों मां-बेटी ने काफी देर तक नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया। इतना ही नहीं सारा ने अपने पूजन-पाठ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है। तस्वीरें में देखिए कैसे मां-बेटी बाबा महाकाल की आराधना में डूबी नजर आईं....
दरअसल, एक्ट्रेस सारा अली खान शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास उज्जैन पहुंची हुई थीं। जहां वो मां के साथ 10.30 की आरती में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर के अलावा सिद्धि विनायक गणेश, हनुमान और अन्य मंदिरों के दर्शन किए। साथ ही वो महाकाल मंदिर में बने कुंड के किनारे भी काफी देर तक बैठीं रहीं।
25
बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग मूवी लुकाछुपी-2 की शूटिंग कर रही हैं। जहां वो फिल्म में अपने अपोजिट एक्टर विक्की कौशल के साथ हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की फिल्म की शूटिंग और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कुछ दिन पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक स्कूटर पर दिखाई दिए थे।
35
एमपी में शूटिंग कर रहे विक्की कौशल और सारा की इस फिल्म में उज्जैन शहर भी दिखाई देने वाला है, जहां दोनों बाबा महाकाल के शहर में अपने लिए घर खरीदते नजर आएंगे। भरतपुरी स्थित हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर को फिल्म की शूटिंग के लिए चयन किया गया है।
45
सारा अली खान की यह तस्वीर पिछले साल यानि दिसंबर की है, जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवाया था। इस दौरान भी उन्होंने आधा घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना में डूबी हुई नजर आईं थीं।
55
महाकाल मंदिर में बने कुंड के किनारे भी काफी देर तक बैठीं रहीं सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह। बता दें कि महाकाल दरबार को मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में हर तरफ पतंग ही पतंग दिखाई दे रही हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।