दतिया। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे ( Helicopter Crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika) समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद देश गमजदा है। लोग दिवंगत आत्माओं को नमन कर रहे हैं और उनके कार्यों को याद कर रहे हैं। जनरल रावत तीन महीने पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में स्थित प्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth temple) पर दर्शन और पूजन करने आए थे। यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ में विशेष अनुष्ठान करवाया था। साथ ही शिवजी का जलाभिषेक भी किया था। उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। रावत दंपति करीब 7 घंटे तक मंदिर में रहे थे। उनका ये दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। आईए जानते हैं रावत के पीतांबरा पीठ में दर्शन और पूजन के बारे में...