कूनो नेशनल पार्क में चीता ने PM मोदी से मिलाई आंखें, मानों पूछ रहा हो- कहां ले आए आप?

भोपाल। भारत में 70 साल बाद चीतों की वापसी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है। 1952 में इन्हें भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री ने शनिवार को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। नामीबिया से आठ चीतों को विमान से ग्वालियर लाया गया। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से कूनो पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री ने तीन चीतों को नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने बाड़े के पास जाकर उन्हें देखा। इस दौरान एक चीता ने पीएम से आंखें मिलाई, मानों पूछ रहा हो मुझे कहां ले आए आप? देखें खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2022 7:55 AM IST / Updated: Sep 17 2022, 03:50 PM IST
113
कूनो नेशनल पार्क में चीता ने PM मोदी से मिलाई आंखें, मानों पूछ रहा हो- कहां ले आए आप?

प्रधानमंत्री ने चीतों के बॉक्स को लीवर घुमाकर खोला। जैसे ही बॉक्स खुला चीते तेजी से बाहर आए और नए माहौल का जायजा लेने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुद कैमरा हाथ में लेकर उनकी फोटोग्राफी की। 
 

213

चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री काला चश्मा और ग्रीन हैट पहनकर आए थे। उन्होंने जैकेट भी पहन रखा था। चीते जब अपने नए बाड़े में घूम रहे थे तो नरेंद्र मोदी ने पास जाकर उन्हें देखा।
 

313

एक चीता नए माहौल की जांच कर रहा था। वह देख रहा था कि मुझे कहां लाया गया है। नरेंद्र मोदी बाड़े के पास गए और उसे देखा। इस दौरान चीता ने नरेंद्र मोदी की ओर घूमकर देखा। उसने पीएम से आखें मिलाई मानो पूछ रहा हो कि मुझे आप कहां ले आए हैं? 
 

यह भी पढ़ें- कूनो में मोदी ने 3 चीतों को छोड़ा, खुद की फोटोग्राफी, कहा- सफल हुई वर्षों की मेहनत

413

चीतों को गले में रेडियो कॉलर पहनाकर छोड़ा गया। ये रेडियो कॉलर चीतों की मॉनिटरिंग के काम आते हैं। इसकी मदद से वन अधिकारी पता लगा पाएंगे कि चीते कहां पर हैं। चीतों को एक महीने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। 
 

यह भी पढ़ें- कोरिया के महाराज ने किया था भारत के अंतिम चीते का शिकार, इससे तेज नहीं भागता दुनिया का कोई और जानवर
 

513

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़े जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थे।
 

613

नामीबिया से लाए गए चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट चीता से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों से बात की। 
 

713

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े के अंदर छोड़े जाने के बाद चीता ने नए माहौल का जायजा लिया। नरेंद्र मोदी और उनके साथ मौजूद नेताओं ने बाड़े के पास जाकर चीतों को देखा।

813

चीतों की फोटोग्राफी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी प्रसन्न दिखे। चीतों ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में चहल-कदमी की तो उन्होंने ताली बजाकर खुशी व्यक्त की।

913

डीएसएलआर कैमरा लेकर नरेंद्र मोदी ने चीतों की फोटोग्राफी की। इस दौरान वह किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह तस्वीरें ले रहे थे।
 

1013

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मचान पर चढ़कर बाड़े में मौजूद चीतों को करीब से देखा। 
 

1113

बाड़े में छोड़े जाने के बाद चीता ने अपनी सहज प्रवृत्ति के अनुसार इलाके का जायजा लिया। इस दौरान उसे गर्मी लगी तो पेड़ की छाया में चला आया।
 

1213

चीता एक टेरिटोरियल जानवर है। यह अपना इलाका बनाकर रहता है। चीता छोटे समूह में रहता है। इसका मुख्य शिकार हिरण जैसे शाकाहारी जानवर हैं।
 

1313

कूनो नेशनल पार्क में चीतों के संरक्षण के लिए आसपास के गांव के युवाओं को चीता मित्र के रूप में काम मिला है। प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से बातचीत की।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos