भोपाल। भारत में 70 साल बाद चीतों की वापसी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है। 1952 में इन्हें भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री ने शनिवार को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। नामीबिया से आठ चीतों को विमान से ग्वालियर लाया गया। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से कूनो पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री ने तीन चीतों को नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने बाड़े के पास जाकर उन्हें देखा। इस दौरान एक चीता ने पीएम से आंखें मिलाई, मानों पूछ रहा हो मुझे कहां ले आए आप? देखें खास तस्वीरें...