देवास. मध्य प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, महामारी ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसकी चपेट में आने से परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं। ऐसी एक मार्मिक कर देने वाली खबर देवास से सामने आई है, जिसने पूरे शहर में कोहराम मचा दिया। जहां एक हंसता खेलता परिवार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया। महज सात दिन के अंदर परिवार के दो बेटों और मां की कोरोना से मौत हो गई। वहीं घर कू छोटू बहू ने सदमे में फांसी लगाकर जान दे दी।