दरअसल, सिवनी के रहने वाले पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज कुमार चीन की एक बैंक में नौकरी करते थे। वह कुछ दिन पहले उनके पिता तिलप्रसाद शर्मा का निधन हो गया था। जिसके बाद मनोज अपने परिवार के साथ भारत आ गए और अपने घर सिवनी में रुक गए। लेकिन पिता के बाद जब मां संक्रमित हुई तो युवक ने सावधानी को ध्यान में रखते हुए अपनी पत्नी विनीला और बेटा मिराज को वापस चीन भेज दिया और खुद उनकी देखरेख के लिए रुक गया। कुछ दिन बाद वह भी कोरोना की चपेट में आ गए और संक्रमण के कारण अरविंद अस्पताल में उनका इलाज चला, लेकिन मंगलवार दोपहर मनोज का निधन हो गया।