इंजीनियर की खोज: बढ़ते पेट्रोल के कीमतों की छोड़िए टेंशन, 7 रुपए में 35 किलोमीटर चलने वाली आ गई बाइक

मध्य प्रदेश। नई बाइक और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग परेशान हैं। ऐसे में बैतूल स्थित बिजली विभाग के लाइनमैन उषाकांत ने जुगाड़ से इलेक्ट्रानिक बाइक तैयार किया है, जिसमें सात रुपए खर्च करने पर वो 35 किलोमीटर आ जा रहा है। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 1:07 PM IST
14
इंजीनियर की खोज: बढ़ते पेट्रोल के कीमतों की छोड़िए टेंशन, 7 रुपए में 35 किलोमीटर चलने वाली आ गई बाइक

ऐसे तैयार की बाइक
उषाकांत, बैतूल में बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। जिनके पास 18 साल पुरानी बाइक थी,उसे उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक बनाया है। वो बताते हैं कि इसमें 12 वाट की 4 बैटरी लगाई है, साथ ही एक मोटर लगाई है, जिससे ये बाइक चल रही है।

24

कैसे सात रुपए खर्च कर 35 किमी चलाता है बाइक
उमाकांत के मुताबिक उनके यह बाइक 6 घंटे में चार्ज होती है और इसमें एक यूनिट बिजली का खर्च आता है। जिसके एवज में उन्हें 7 रुपए का बिल भरना पड़ता है। जिसके बाद वह एक बार में 35 किलोमीटर चल जाती है।

34

बाइक बनाने में कितना आया खर्च
उषाकांत का कहना है बढ़ती महंगाई के समय घूमना भी महंगा पड़ता है। नई बाइक खरीदने पर 90,000 से एक लाख रुपए तक  खर्च आता। इसलिए पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक बना लिया, जिससे पेट्रोल की बचत हो रही है और प्रदूषण का झंझट भी नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें 28 हजार रुपए खर्च करना पड़ा।
 

44

दोस्त को भी बैठाकर जाता है ड्यूटी
उषाकांत अपने गांव से ऑफिस इसी बाइक से आते हैं। जिनके साथ उनके मित्र दयाराम भी आते है, जो उन्हीं के साथ बिजली विभाग में नौकरी करते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos