दरअसल, हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पीपीपी मोड पर तैयार किया गया है। इसके री-डेवलपमेंट में करीब 450 करोड़ रुपए का खर्च आया हुआ है। ये देश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जहां एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी। सिर्फ सेवाएं ही नहीं, बल्कि बिना धक्का-मुक्की और बिना भीड़भाड़ के यात्री अपनी रेल बर्थ तक पहुंच सकेंगे।