नई दिल्ली. देशभर में मानसून की बढ़ती सक्रियता से कई राज्यों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान में जमकर बरसात हो रही है। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। भोपाल, इंदौर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नादियां उफान पर आ गई हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, राजस्थान में मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को जयपुर में भीषण बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं।राजस्थान में पिछले 24 घंटे में दौसा में 4 इंच तक बारिश हुई। ज्यादातर राज्यों में बारिश के कारण डैम के गेट खोल दिए गए हैं। आइए देखते हैं मध्यप्रदेश और राजस्थान में हो रही भारी बारिश की लेटेस्ट तस्वीरें।