भोपाल, मध्य प्रदेश. ग्वालियर राजघराने (Gwalior Royal Family) के महाराजा स्व. माधवराव सिंधिया की आज यानी 30 सितंबर को पुण्यतिथि (Madhavrao Scindia death anniversary) है। वे 2001 में प्लेन क्रैश में इस दुनिया से अलविदा हो गए थे। वे कुछ पत्रकारों के साथ यूपी के मैनपुरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, तभी उनका प्राइवेट प्लेन सेसना सी-90 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। यह अजीब संयोग है कि माधवराव की पुण्यतिथि ऐसे वक्त में आई है, जब उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति प्रतिष्ठा मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव में लगी हुई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। आपको बता दें कि सिंधिया की मौत की खबर सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) बेहद दु:खी हुए थे। उन्होंने सिंधिया का पार्थिव शरीर लाने दिल्ली से विशेष विमान भेजा था। दिलचस्प बात यह है कि माधवराव ने1984 में वाजपेयी को ग्वालियर में लोकसभा चुनाव में हराया था। पढ़िए सिंधिया की कहानी...