पुरुषोत्तम शर्मा जिस लेडी जर्नलिस्ट के घर पर बैठे थे, उसने अपनी सफाई दी है। जर्नलिस्ट ने कहा कि वो ग्वालियर के एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती है। उसका 11 साल का बेटा है। 27 सितंबर की शाम 7 बजे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा फोन करके उसके घर आए थे। लेकिन वो उसके पिता तुल्य हैं। डीजी की पत्नी ने बेवजह उसे बदनाम किया। इस बारे में शाहपुरा टीआई जितेंद्र पटेल ने कहा कि इस संबंध में लेडी जर्नलिस्ट ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।