डीजी साब और उनकी पत्नी के फैमिली ड्रामे से 'महिला मित्र' टेंशन में...बोली-वो मेरे पिता जैसे हैं

Published : Sep 29, 2020, 10:15 AM ISTUpdated : Sep 29, 2020, 04:29 PM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. डीजी स्तर के पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी के बीच हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा (DG Purushottam Sharma) जिस लेडी जर्नलिस्ट (Lady Journalist) से मिलने उसके घर गए थे, वो उन्हें अपना पिता तुल्य मान रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनके बेटे ने इसे 'मित्रता' बताकर बवाल खड़ा कर दिया है। मामला महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। बेशक इस मामले में पुलिस अधिकारी की पत्नी ने शिकायत नहीं की है, लेकिन महिला आयोग (Madhya Pradesh Women's Commission) ने सरकार से अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने शर्मा को 5 अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा है। बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एक वीडियो और सामने आया था, जिसमें वे लेडी जर्नलिस्ट के घर पर बैठे थे, तभी उनकी पत्नी पहुंच गई थी। यहां वाद-विवाद के बाद पुरुषोत्तम वहां से चले गए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने लेडी जर्नलिस्ट की अच्छे से क्लास ले डाली थी। मामला मीडिया में तूल पकड़ने पर लेडी जर्नलिस्ट ने शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित किया गया। उसकी निजता का हनन हुआ है। बदनामी हो रही है। महिला एक टीवी चैनल में एंकर है।  इस बीच दम्पती की बेटी देवांशी गौतम ने मां को मानसिक तौर पर बीमार बताया है। देवांशी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि उनकी मां एक बार घर में आग लगा चुकी हैं। वे खुद को मारने की कोशिश भी कर चुकी हैं। जानें पूरा मामला...

PREV
17
डीजी साब और उनकी पत्नी के फैमिली ड्रामे से 'महिला मित्र' टेंशन में...बोली-वो मेरे पिता जैसे हैं

पहले जानें मामला: बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में बदनामी झेल चुके STF के पूर्व डीजी और वर्तमान में स्पेशल डीजी अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा(अब हटाया गया) इस बार अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के कारण कुख्यात हुए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को पीट दिया। इसका वीडियो उनके बेटे आईआरएस अधिकारी पार्थ गौतम शर्मा ने ही वायरल किया। बता दें कि हनी ट्रैप में वे गिफ्ट में मिले एक फ्लैट के कारण चर्चाओं में आए थे। उनकी इसे लेकर डीजीपी से बहस तक हो गई थी। इसके बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने उन्हें STF के डीजी पद से हटा दिया था। अब इस घटना के बाद भी उन्हें स्पेशल डीजी का पद गंवाना पड़ा है।

27

पुरुषोत्तम शर्मा जिस लेडी जर्नलिस्ट के घर पर बैठे थे, उसने अपनी सफाई दी है। जर्नलिस्ट ने कहा कि वो ग्वालियर के एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती है। उसका 11 साल का बेटा है। 27 सितंबर की शाम 7 बजे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा फोन करके उसके घर आए थे। लेकिन वो उसके पिता तुल्य हैं। डीजी की पत्नी ने बेवजह उसे बदनाम किया। इस बारे में शाहपुरा टीआई जितेंद्र पटेल ने कहा कि इस संबंध में लेडी जर्नलिस्ट ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

37

इस बीच राज्य शासन ने पुरुषोत्तम शर्मा को लोक अभियोजन संचालक के पद से हटाकर गृह विभाग में अटैच कर दिया है। गृह विभाग ने उन्हें अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने पर शोकॉज नोटिस देकर जवाब मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

47

पूरे घटनाक्रम पर पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि पत्नी ने उन पर चाकू से हमला किया था। इस पर उन्होंने बचाव में मारपीट की।

57

इस वीडियो में पति की पिटाई से बचने पत्नी भी उनके हाथ पर कैंची चलाते दिखाई देती है। घटना के वक्त घर में मौजूद दो कर्मचारी बीच-बचाव करते दिखाई दिए।
 

67

यह मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इसे लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

77

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पति-पत्नी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories