केबीसी शो के बीज में अमिताभ ने आरती के परिवार के बारे में पूछा, आरती ने बताया कि उनके पिता प्लम्बरिंग का छोटा सा काम करते हैं। जबकि उनकी मां लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। आरती दो बहने हैं। उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि बस हम लोग अच्छे से पढ़ लें। क्योंकि शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। अमिताभ जब आरती की यह आपबीती सुनी तो वह भावुक हो गए और आरती की मां को प्रणाम करने लगे। कहा कि देश की बेटियों को जरूर शिक्षित करना चाहिए।