PM मोदी ने CM शिवराज की हालत जानने के लिए किया फोन, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सुनी 'मन की बात'...


भोपाल, कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हालत जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनसे बात की। साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि मुख्यमंत्री की दूसरे दिन की सभी रिपोर्ट सामान्य आईं हैं। बता दें कि शनिवार के दिन खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उनको शाम को कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 11:56 AM IST

14
PM मोदी ने CM शिवराज की हालत जानने के लिए किया फोन, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सुनी 'मन की बात'...

शिवराज ने ट्वीट किया- मैं ठीक हूं, कोरोना योद्धाओं को प्रणाम
बता दें कि शनिवार के दिन खुद मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उनको शाम को कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच सीएम ने ट्वीट कर कहा-  दोस्तों, मैं ठीक हूँ, #CoronaWarriors का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ।

24

अस्पताल में सुनी पीएम की मन की बात
सीएम चौहान ने रविवार को अस्पताल में ही प्रधानमंत्री मोदी की ''मन की बात'' टीवी पर सुनी। मुख्यमंत्री का मन की बात सुनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर प्रदेश के कांग्रेस ने सीएम पर सवाल भी उठाए हैं।

34


बेटे कार्तिकेय ने कहा-बाबा महाकाल की कृपा से पिता जी जल्द ठीक होंगे
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा-बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है किंतु सुरक्षा की दृष्टि हमने ख़ुद को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन किया है।

44

सीएम ने कहा-कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं
यदि आप संक्रमित हो भी गए हों तो डरने की ज़रूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। समय पर इलाज आपको पूर्णतः स्वस्थ करेगा। आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos