कहीं नेता ने 21 दिन तक लड़की से किया गैंगरेप,कहीं भाई के सामने बहन से हैवानियत..MP को शर्मसार करने वाली घटनाएं

अलीराजपुर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी हैवानियत और शर्मसार करने वाली घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ताजा मामला अलीराजपुर (Alirajpur) का है जहां, भगोरिया में शामिल होने गई एक लड़की से कुछ लड़कों ने दरिंदगी की और इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। पुलिस-प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं और लोगों में गुस्सा है। लेकिन यह इस तरह का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले 6 महीने पर ही नजर डालें तो हैवानियत की कई खबरें सामने आईं, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई भी की गई लेकिन कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हुए।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 10:06 AM IST / Updated: Mar 13 2022, 03:42 PM IST
16
कहीं नेता ने 21 दिन तक लड़की से किया गैंगरेप,कहीं भाई के सामने बहन से हैवानियत..MP को शर्मसार करने वाली घटनाएं

सिंगरौली में लड़की से 21 दिनों तक गैंगरेप
इसी साल फरवरी में मध्य प्रदेश के सिंगरौली से इस तरह की शर्मनाक वारदात सामने आई। जहां एक युवती को उसकी शादी से तीन दिन पहले दबंग नेता ने अगवा कर लिया। साले के साथ युवती को अगवा करने के बाद 21 दिनों तक गैंगरेप किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगरौली जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शादी 30 जनवरी को होनी थी। लेकिन उससे पहले ही उसका 27 फरवरी को अपहरण कर लिया गया। पहले तो लड़की के परिवार वालों ने उसी दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। करीब 21 दिनों बाद पीड़िता का पता चला तो उसे 19 फरवरी को बालाघाट से छुड़ाया गया था। इसके बाद पुलिस ने जब युवती का बयान लिया तो सबके होश उड़ गए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बीजेपी नेता धर्मेंद्र गुप्ता और कोमल गुप्ता पर आरोप लगाए। जिसके बाद गिरफ्तारी हुई।

26

भाई की आंखों के सामने ही हैवानियत
इसी साल की शुरुआती महीने जनवरी में ही छतरपुर जिले से एक हैवानियत की हद कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक लड़की के साथ दो हैवानों ने मिलकर उसका गैंगरेप किया, वो भी उसके भाई की आंखों के सामने। पीड़िता यह शर्मिंदगी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने शर्म के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चंदला की रहने वाली पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह पूरा मामला 8 जनवरी का है। जहां रोज की तरह मेरी बहन खाना खाकर सोई हुई थी। मैं भी उसके कमरे में लेटा हुआ था, तभी अचानक मेरी नींद खुली तो मैंने दिखा कि गांव का नीरज पटेल अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन के साथ जबरदस्ती कर रहा था। जब मैं ने शोर मचाया तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद भी दोनों लोग घिनौना काम करते रहे। फिर कुछ देर बाद बहन वहां से भागी और दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

36

बेजुबान से गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो खुलासा
यह वारदात पिछले साल दिसंबर की है। इंदौर (Indore) जिले के महू (Mhow) में चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां 14 साल की मूकबधिर दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया गया, जिससे पीड़िता 4 महीने की प्रेग्नेंट हो गई। मामले में 60 साल के शख्स समेत दो लोगों पर आरोप लगा। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़िता ने साइन लैंग्वेज में पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूला। जिसके बाद आगे की कार्रवाई हुई। इस घटना के बाद प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी लगे।

46

6 महीने से मासूम का रेप
दिसंबर 2021 में ही हैरान और शर्मसार करने वाला मामला होशंगाबाद से सामने आया। हैवानियत इस कदर थी कि पांच साल की मासूम को भी नहीं छोड़ा। दरिंदों ने बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर दी। मासूम का शव घर की छत पर खून से लथपथ हालत में मिला। जिले के शुोभापुर गांव में बच्ची का शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो जो सामने आया वह बेहद चौंकाने वाला था। पता चला कि मासूम के साथ पिछले 6 महीने से रेप हो रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर चार नजदीकी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पहले मासूम के साथ रेप किया गया है, बाद में उसका गला दबकर हत्या की गई है। वहीं बच्ची के गले पर दबाने और पीट पर नाखून के निशान मिले। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो वह नहीं मिली, इसके बाद वो छत पर गए तो बच्चे के शव को पकड़ों से ढ़क कर छिपाया गया था। 

56

शादीशुदा फ्रेंड को बुलाया और फिर..
भले ही इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन का तमगा लिए हुए हो लेकिन आज भी यहां कुछ ऐसे लोग हैं जिनके दिमाग में गंदगी और हैवानियत भरी हुई है। पिछले साल दिसंबर में यहीं एक और शर्मसार करने वाली घटना मंगलिया थाना क्षेत्र से सामने आई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मूल रुप से आष्टा के पास एक गांव की रहने वाली है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी इंदौर में हुई थी। वर्तमान में वो अपने सुसराल के साथ इंदौर में रह रही है। वहीं आष्टा के पास ही रहने वाला रोहित तोमर उसका बचपन का दोस्त है। हम दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। शादी के बाद भी हम दोनों को अक्सर मोबाइल पर बात होती रहती थी। जब वो इंदौर आया तो उसने उसे मिलने के लिए इंदानगर के पास बुलाया था। यहां मुलाकात करने के बाद वो मुझे ऑटो में बैठाकर मांगलिया इलाके में एक कमरे पर ले गया। जहां पहले से उसके दोस्त मौजूद थे। तीनों में मिलकर जबरदस्ती बदतमीजी करना शुरू कर दिया। फिर तीनों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। साथ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

66

मदद के बहाने बेटी से गैंगरेप
पिछले साल अक्टूबर में राजधानी भोपाल (Bhopal) में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा था कि इसी बीच तीन दोस्तों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया। यह खबर सामने आते ही सनसनी फैल गई। पुलिस पर आरोप लगाए गए। यह कलंकित कर देने वाली यह घटना ईटखेड़ी में हुई। पीड़िता के माता-पिता दिव्यांग और बेहद गरीब हैं। हालत यह है कि परिवार में फिलहाल कोई कमाने वाला भी नहीं है। पीड़िता ने बताया कि जिस दिन यह वारदात हुई उसके करीब 15 दिन पहले उसे एक पहचान वाले ने फोन नंबर दिया था कि यह लोग गरीबों की मदद करते हैं। जिसका ये नंबर है उसका नाम याकूब है। आप उनको कॉल करके पास चले जाना वह कुछ ना कुछ काम जरूर देंगे। पीड़िता ने याकूब को फोन किया तो उसने शाम को इस्लाम नगर में उसके घर पर बुलाया। जहां से युवक उसे बाइक पर एक सूने मकान में ले गया। जहां पहले से उसके दोस्त मौजूद थे। पीड़िता का आरोपी ने एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसका रेप किया। साथ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

इसे भी पढ़ें-MP के अलीराजपुर में हैवानियत; युवती को मेले से खींचकर यौन उत्पीड़न , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की FIR

इसे भी पढ़ें-शर्मनाक: चारों तरफ भीड़ और वो बीच सड़क लड़की से करते रहे दरिंदगी, रोती-बिलखती पीड़िता को कोई बचाने नहीं आया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos