दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात चार दिन पहले ग्वालियर में शरद पूर्णिमा की रात घटी। जहां पति-पत्नी ममता भदौरिया और बेटू भदौरिया ने आरती नाम की कॉलगर्ल की हत्या कर दी। इस अपराध में तांत्रिक गिरवर यादव और आरोपी बेटू की बहन मीरा राजावत और उसके बॉयफ्रेंड नीरज परमार ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।