शॉकिंग: पति-पत्नी ने फिल्म 'मर्डर-2' देख बनाया खौफनाक प्लान, कॉलगर्ल को 10 हजार देकर बुलाया और कर दी हत्या

Published : Oct 23, 2021, 05:48 PM ISTUpdated : Oct 23, 2021, 05:50 PM IST

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से क्राइम का ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे अभी तक फिल्मों में ही देखा होगा। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। जहां एक तंपत्ति ने संतान की चाह में तांत्रिक के कहने पर एक कालर्गल की बढ़ि चढ़ा दी। आरोपी पति-पत्नी ने इस वारदात को बॉलीवुड फिल्म मर्डर-2 देखकर अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस क्राइम का आईडिया यहां से लिया था, ताकि हम पकड़े ना जाएं। पढ़िए कैसे आरोपियों ने इस खतरनाक वारदात को दिया अंजाम...

PREV
15
शॉकिंग: पति-पत्नी ने फिल्म 'मर्डर-2' देख बनाया खौफनाक प्लान, कॉलगर्ल को 10 हजार देकर बुलाया और कर दी हत्या

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात चार दिन पहले ग्वालियर में शरद पूर्णिमा की रात घटी। जहां पति-पत्नी ममता भदौरिया और बेटू भदौरिया ने आरती नाम की कॉलगर्ल की हत्या कर दी। इस अपराध में तांत्रिक गिरवर यादव और आरोपी बेटू की बहन मीरा राजावत और उसके बॉयफ्रेंड नीरज परमार ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।

25

बता दें कि  20 अक्टूबर को हजीरा थाना के मुरैना रोड पर आरती मिश्रा नाम की महिला का शव मिला था। मेडिकल जांच के बाद खुलासा हुआ कि आरोपियों ने गला घोंटकर इस हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की और घटना के 36 घंटे में मामले को सुलझाते हुए पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान करके उसके फोन की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया।

35

आरोपियों ने अपना गुनाह कबूलते हुए क्राइम करने की पूरी कहानी सुनाई। इस घटना का मुख्य आरोपी बेटू और उसकी पत्नी ममता ने बताया कि उन्हें 18 सालों से कोई संतान नहीं थी। वह हर डॉक्टर और मंदिर-मस्जिद में माथा टेका फिर भी कुछ फायदा नहीं हुआ। इसी बीच हम  तांत्रिक गिरवर यादव के संर्पक में आए और अपनी कहानी सुनाई । इसके बाद बाबा ने किसी महिला की पूनम की रात किसी महिला की बलि देने से यह बच्चा हो जाएगा।

45

आरोपी बेटू ने बताया कि हमने इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और जैकलीन की मर्डर-2 फिल्म देखी। जिसें किस तरह से एक एक सीरियल किलर घर बुलाकर कॉलगर्ल की हत्या कर देता था। उस कॉलगर्ल का कोई रिश्तेदार नहीं होता है, इसलिए पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती है। हमने भी ऐसी एक कॉलगर्ल की तलाश की जिसका हमारे इलाके में कोई पहचान वाला नहीं था। फिर हत्या करने की पूरी कहानी बनाई।

55

महिला ममता ने यह बात अपनी ननद मीरा राजावत और उसके लिव इन पार्टनर नीरज परमार को बताई। जिसके तहत आरोपियों ने कॉलगर्ल आरती को एक रात के लिए 10 हजार देकर अपने घर बुलाया। इसके बाद सभी ने मिलकर  मोती झील इलाके में घर की छत पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह लाश को बाइक पर रखकर  तांत्रिक गिरवर यादव के घर ले जाने लगे। तभी अचानक लोगों ने देख लिया और वह शव फेंककर भाग गए।

यह भी पढ़ें-माता नहीं, कुमाता: 3 महीने की बिटिया को मां ने ही मार डाला, यूट्यूब से सीखा था टंकी में डुबोकर मारने का तरीका

क्रूर मां ने किया खौफनाक क्राइम: 10 साल के बेटे को तड़पा-तड़पाकर मार डाला, वजह सिर्फ इतनी सी

Recommended Stories