नर्मदा अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी हालत में सीटी स्कैन भी ठीक ने काम नहीं करती है। इसलिए चोट कितनी है यह भी बता पाना या अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। हालांक हमारी टीम ने पहले सिर की ऊपरी स्किन को हटाकर हड्डी को हटाया। अंदर जितना ब्लड का क्लॉट था, उसे निकाला, फिर ऑपरेशन किया गया, यह ऑपरेशन करीब 4 घंटे चला। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है।