- Home
- States
- Other State News
- सूरत की फैक्ट्री में भीषण आग: 2 की मौत, जान बचाने 5वीं मंजिल से कूदे मजदूर, तस्वीरों में देखिए भयावह मंजर
सूरत की फैक्ट्री में भीषण आग: 2 की मौत, जान बचाने 5वीं मंजिल से कूदे मजदूर, तस्वीरों में देखिए भयावह मंजर
सूरत। गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में बड़ा हादसा हो गया। यहां विवा पैकेजिंग कंपनी (Viva Packaging Unit) में आग लग गई। अंदर काम करने वाले मजदूर जान बचाने के लिए 5 मंजिला इमारत से कूद गए। घटना में दो की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि 125 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूरत के एसडीएम (SDM) केजी वाघेला ने एक मौत की पुष्टि की है। आईए जानते हैं कैसे आग लगी और फायर ब्रिगेड ने कैसे संभाला मोर्चा...

यूनिट में सुबह काम कर रहे थे मजदूर
बारदोली डिवीजन के डिप्टी एसपी रूपल सोलंकी ने बताया कि सुबह आग लगने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। घटना के वक्त मजदूर विवा पैकेजिंग यूनिट में मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक आग लग गई।
UP में थाने ही सुरक्षित नहीं: मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी, इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले सस्पेंड
आग की लपटें फैलीं तो नीचे कूदने लगे मजदूर
यूनिट में देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। मजदूर डर गए और अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और हाइड्रोलिके लिफ्ट से नीचे उतारा। बताया जाता है कि 125 लोगों को पैकेजिंग यूनिट से रेस्क्यू किया गया है।
मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
फिलहाल, मौके पर करीब 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। इस संबंध में सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने एक मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग से 125 लोगों को रेस्क्यू भी किया है।
पुलिस ने दो मौतें होने की पुष्टि की
बताया जाता है कि बेसमेंट में सामान रखा था। इसमें आग लगी जो तेजी से फैली और पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। बारदोली डिविजन के डिप्टी एसपी रुपल सोलंकी ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एक मजदूर की धुएं के कारण दम घुटना बताया है।
घटना के कारण का पता लगाया जाएगा
सूरत के आला अधिकारियों ने कहा- आग पर नियंत्रण पाने के साथ ही राहत और बचाव कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही घटना के कारणों का भी पता लगा जाएगा।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.