पुलिस ने महिला और उसके ऑटो ड्राइवर आशिक को खूब तलाशा लेकिन वह कहीं मिले। आखिरकार सोमवार देर रात खुद महिला अचानक खजराना महिला थाने पहुंची। कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की। लेकिन उसने अपने प्रेमी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उसने इतना बताया कि उसने घर से रुपए लेकर एक टैक्सी को हायर किया था। टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत जैसे शहरों में घूमते रहे। इसके बाद उनके पास रुपए खत्म हो गए तो करीब 1 माह बाद प्रेमिका वापस लौट आई।