चश्मीदीदों ने बताया कि एक ऑटो में पहले से 6 महिलाएं सवार होकर आ रहीं थीं, जबकि उसमें तीन की बैठने की क्षमता थी। रास्ते में इसी दौरान ऑटो खराब हो गया। तो वह महिलाएं साथ चल रहे दूसरे ऑटो में बैठ गईं। जिसमें पहले से ही 6 सवारी बैठी हुई थी, इस तरह से हादसे वाले ऑटो में 12 सवारी हो गईं। इसी दौरान मुरैना से ग्वालियर आ रही बस से ऑटो भिड़ गया।