सुबह जब घरवाले बुजुर्ग नवीन चंद जैन की बॉडी लेने के लिए आए तो वह शव को देखते ही सन्न रह गए। क्योंकि बॉडी से खून निकल रहा था, जब उन्होंने कपड़ा हटाकर देखा तो चेहरे और पैर में गहरे घाव थे। आंख गायब थी और कान कटा हुआ था, साथ ही एक अंगूठा भी कुतरा हुआ था। परिवार ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा सबको शांत किया।