इंदौर : रंगपंचमी (Rangpanchami) के अवसर पर इंदौर (Indore) का नजारा बदला हुआ है। आसमान सतरंगी हो गया है और जमीन पर उमंग और उत्साह है। दो साल बाद गेर का आयोजन हुआ तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए हैं। गेर में मिसाइल से रंगों की फुहार उड़ रही है। 40 हजार लीटर पानी और एक हजार किलो रंग-गुलाल उड़ाया जा रहा है। लोग झूमते और मस्ती में आगे बढ़ रहे हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कंप्रेसर मशीन और मिसाइलों से गुलाल उड़ाया जा रहा है। शहीद CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) को भी श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्रक सबसे आगे चल रहा है। तस्वीरों में देखिए रंगपंचमी का उमंग..