बेवफा निकला बचपन का प्यार! करवाचौथ से पहले उजाड़ा सुहाग, पति का मर्डर करने पत्नी ने बनाया फिल्मी प्लान

Published : Oct 21, 2021, 03:14 PM ISTUpdated : Oct 21, 2021, 03:55 PM IST

इंदौर. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के इंदौर (indore) के बाणगंगा थाना इलाके में पांच दिन पहले हुई BPO कर्मचारी के अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने जांच की एक-एक कड़ियां जोड़ी तो इस कत्ल में शामिल एक-एक परत खुलती चली गई और मास्टरमाइंड निकली उसी की पत्नी। जिस पति से वह बचपन से प्यार करती थी, परिवार से लड़-झगड़कर उससे शादी की थी, उसे ही करवाचौथ से पहले रास्ते से हटवा दिया। लव ट्रायंगल के इस मामले की प्लानिंग पूरी तरीके से फिल्मी स्टाइल में रची गई। इस केस के पांचों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। आइए जानते हैं, क्या थी पूरी साजिश...

PREV
17
बेवफा निकला बचपन का प्यार! करवाचौथ से पहले उजाड़ा सुहाग, पति का मर्डर करने पत्नी ने बनाया फिल्मी प्लान

उज्जैन (ujjain) के फाजलपुरा में रहने वाली वर्तिका और आकाश नर्सरी क्लास से साथ में पढ़े। दोनों के घर आसपास ही थे। एक-दूसरे को बचपन से ही चाहने लगे। परिवार राजी नहीं था, इसके बाद भी दोनों ने परिवार को मनाकर 2020 में शादी की। डेढ़ साल पहले ही आकाश, पत्नी वर्तिका, भाई और मां को लेकर इंदौर आ गया। यहां वह कॉल सेंटर में जॉब करने लगा। अभी वह वर्क फ्रॉम होम काम कर रहा था।

27

वर्तिका की बुआ देवास (dewas) में रहती हैं। वहां अमलतास हॉस्पिटल में काम करती हैं। वर्तिका ने उनसे बात की तो उन्होंने वर्तिका की अपने हॉस्पिटल के HR डिपार्टमेंट में उसको जॉब दिला दी। कर्ज की वजह से भी पति ने वर्तिका को ना नहीं कहा। वर्तिका इंदौर से देवास आना-जाना करने लगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वर्तिका देवास से 15 दिन में एक बाद इंदौर आने लगी। उसने परिवार को बताया कि उसे अस्पताल की तरफ से रूम मिला है जबकि हकीकत में अस्पताल के नर्सिंग हेड मनीष शर्मा से उसकी नजदीकी बढ़ चुकी थी।
 

37

2 अगस्त, 2021 को जब वर्तिका इंदौर आई, तब पति आकाश ने मनीष और उसके बीच की चैटिंग देख ली। दोनों में झगड़ा भी हुआ, लेकिन वर्तिका ने प्रोफेशनल लाइफ कहकर बात खत्म कर दी और दोबारा अस्पताल के लिए अप-डाउन शुरू कर दिया। आकाश पहले से ही कर्ज से परेशान था, इस वजह से उसने भी वर्तिका को जॉब करने से नहीं रोका, लेकिन आकाश इसके बाद पत्नी पर शक करने लगा और अक्सर उससे VIDEO कॉल कर बातें करने लगा।
 

47

इसी बीच एक दिन आकाश ने वर्तिका को फोन किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद आकाश अपने एक दोस्त को साथ लेकर सीधा अमलतास हॉस्पिटल पहुंचा। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। वर्तिका से उसकी फोन पर बात कराई, जिसके बाद उसने आकाश को समझाकर वापस लौटाया। इसी के बाद आकाश की मर्डर की प्लानिंग रची गई।

57

नर्सिंग हेड मनीष शर्मा के पास ही हॉस्पिटल का सारा प्रभार था। किसी को नौकरी देना या निकालने का निर्णय भी मनीष शर्मा ही करता था। ऐसे में सिक्योरिटी इंचार्ज जीतू भी इस साजिश का हिस्सा बन गया। जीतू ने वहीं के बाउंसर अर्जुन मंडलोई से बात की। अर्जुन ने अपने जान-पहचान वाले अंकित पवार को लालच देकर अपने साथ ले लिया। वर्तिका ने मनीष को पूरी जानकारी दी कि उसे पति किस रास्ते और कब छोड़ने आता-जाता है। वारदात के बाद हमलावरों को क्या कहना है, यह भी बताया। 

67

13 अक्टूबर को आकाश पत्नी वर्तिका को बाइक से लेकर बस स्टैंड पहुंचा। यहां वर्तिका को देवास की बस में बैठाकर घर लौट रहा था। उधर, अंकित और अर्जुन लगातार आकाश का पीछा कर रहे थे। पत्नी को छोड़ने के बाद जैसे ही आकाश घर के लिए निकला, पोलोग्राउंड के पास अर्जुन और अंकित ने उसे रोक लिया। अर्जुन ने आकाश की आंखों में मिर्ची डाली और मौका देख अंकित चाकू से वार करता रहा। वार करने के बाद अंकित और अर्जुन भाग निकले, जबकि आकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

77

पुलिस ने पांच दिनों में कड़ी मशक्क्त कर 90 किलोमीटर के दायरे के 150 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले और कई संदेहियों से कड़ी पूछताछ की, तब जाकर पुलिस के हाथ अहम् सुराग लगा। पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी के एक दोस्त से अवैध संबंध थे और उन्हीं दोनों ने मिलकर भाड़े के बदमाशों से युवक की हत्या करवाई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Recommended Stories