खरगोन : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी (Ram Navami 2022) के दिन हुई हिंसा पर शिवराज सरकार ने जबरदस्त एक्शन लिया है। रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों के घरों पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चला दिया है। आरोपियों के घरों और दुकानों को ढहा दिया गया है। सोमवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्र छोटी मोहन टाकीज में भारी पुलिस बल तैनात कर सभी के मकान जमींदोज कर दिए गए। इस हिंसा के बाद से ही शहर के ज्यादातर इलाके छावनी में तब्दील हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। तस्वीरों में देखिए दंगाईयों पर एक्शन...
रविवार को जो दंगा हुआ, उस पर 24 घंटे के अंदर ही सरकार ने एक्शन ले लिया। सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। दोपहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक टीम ने यह एक्शन शुरू किया।
210
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंगाइयों के घर-दुकानों पर बुलडोजर तो चला ही है इसके साथ ही कुछ सरकारी कर्मचारियों के शामिल होने का पता चलते ही उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि दंगे में शामिल चार शासकीय कर्मचारियों में से तीन की सेवा समाप्त कर दी गई है।
310
रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सम्प्रदायिक विवाद हो गया था। जिसमे दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना की थी। रात तीन बजे तक कई जगह आगजनी हुई। रविवार रात करीब 9 बजे मामला शांत हुआ है लेकिन रात 12 बजे के बाद फिर हिंसा होने लगी। भीड़ ने आनंद नगर, संजय नगर मोतीपुरा में कई घर जला दिए। इस दौरान कुछ मकानों में लूटपाट भी की गई।
410
बताया जा रहा है कि करीब परिवारों को घर छोड़कर भागना पड़ा। मामला शांत करने पहुंची पुलिस के करीब 20 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। SP सिद्धार्थ चौधरी के बाएं पैर में गोली लगी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी को वीडियो कॉल कर उनका कुशलक्षेम जाना।
510
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इस घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
610
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी थी कि खरगोन में हिंसा करने वाले गुनहगारों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहां जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
710
गृहमंत्री ने इसे टुकड़े- टुकड़े गैंग की साजिश बताया है। उनका कहना है उपद्रवी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए। ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन होगा।
810
गृहमंत्री के बयान के कुछ ही घंटों के अंदर पांच बुलडोजर मोहन टॉकीज इलाके में पहुंच गए। करीब 50 मकानों को चिह्नित कर उन्हें जमींदोज कर दिया गया। इंदौर कमिश्नर की माने तो अब तक 84 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
910
खरगोन में फिलहाल जिले के साथ भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों की पुलिस तैनात है। संवेदनशील इलाकों में आने पर मनाही है। आईजी समेत आला अफसर यहां निगरानी बनाए हुए हैं। संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग चल रही है।
1010
सरकार का कहना है कि सरकारी और निजी संपत्ति को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई भी इन्ही आरोपियों से की जाएगी। सरकार माहौल खराब करने वालों को नहीं छोड़ेगी। वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।