Published : Aug 10, 2020, 07:17 PM ISTUpdated : Aug 10, 2020, 07:23 PM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क नहीं पहनने पर काफी चर्चा में रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने मास्क पहन लिया है, इसके बाद भी वह चर्चा में हैं। सोमवार को जब मिश्रा पत्रकारों से बातचीत करने आए तो उन्होंने अपने नए अंदाज से सबको चौंका दिया। जहां वह 'मूंछों' वाला मास्क पहने नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सोमवार को जब गृह मंत्री पत्रकारों के बीच मास्क लगाकर पहुंचे तो सभी उनको देखकर हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने अलग तरह का मूछों वाला मास्क जो पहना हुआ था। लेकिन देखने वालों को ऐसा लग रहा था कि गृह मंत्री मिश्रा ने कोई मास्क ही नहीं पहना हुआ है। इस अनोखे मास्क को गृह मंत्री के चेहरे के नीचे वाले हिस्से को ध्यान में रखते हुए उनके डुप्लीकेट की तरह बनाया हुआ है।
24
बता दें कि इस मास्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि गृह मंत्री की असली मूंछों की तरह ही उसपर फोटो वाली मूंछें लगाई गई हैं। जिसके चलते उसको पहनने के बाद भी उनकी असली मूंछें छिपती नहीं हैं।
34
बताया जाता है कि यह मास्क गृह मंत्री की फोटो को प्रिंट कर बनाया गया है। जिसके ऊपरप नरोत्तम मिश्रा का मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया हुआ है। इसको पहनने के बाद लगता ही नहीं है कि मास्क पहना है या नहीं।
44
मास्क नहीं पहनने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कई बार कांग्रेस ने अपने निशाने पर लिया। वह कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में बिना मास्क या रुमाल के ही चले जाया करते थे। यहां तक कि विपक्ष उन्हें मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।