10वीं किया था पास...
इस तस्वीर में दिखाई दे रहा 18 साल का साकेत झा आदर्श नगर में रहता था। वो अपने ताऊ पुरुषोत्तम की इको स्पोर्ट्स कार लेकर रविवार सुबह करीब 5 बजे ड्राइविंग सीखने निकला था। इस बारे में उसने किसी को कुछ नहीं बताया था। इसके बाद उसने अपने दो अन्य दोस्तों संजय कुशवाह (20) और प्रणव मिश्रा (15) को भी फोन करके बुला लिया। तीनों छात्र कार लेकर झांसी रोड की ओर चल पड़े। कार साकेत ड्राइव कर रहा था। अचानक कार बेकाबू हुई और यह हादसा हो गया। हादसे में साकेत चट्टानों के बीच फंस गया था। वहीं, एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही प्रणव दूर जा फिंका। वहीं, संजय की मौत हो गई थी। उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर जब देहात थाना टीआई सुनील खेमरिया मौके पर पहुंचे, तो घायल प्रणव ने उंगुलियों के इशारे से बताया कि तीन लोग थे। पुलिस को नहीं मालूम था कि गाड़ी के नीचे कोई दबा होगा। जब क्रेन से गाड़ी हटवाई गई, तो साकेत दबा दिखा। वो रोकर मदद की गुहार लगा रहा था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकालकर हास्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तीनों दोस्त 10वीं पास करके 11 वीं में आए थे। आगे पढ़ें..इसी घटना के बारे में...