ये है सांपों का कुआं, इस कुएं के अंदर हैं सांप ही सांप, देखने वालों के खड़े हो जाते हैं रोंगटे..

Published : Aug 10, 2020, 12:25 PM IST

छतरपुर (मध्य प्रदेश). कभी किसी को अचानक एक सांप सामने दिख जाए तो वह डर जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कुएं में सांप ही सांप नजर आ रहे हैं, हजारों की संख्या में वह पानी के अंदर दिखाई दे रहे हैं। लोग इसको सांपों के कुआ के नाम से पुकारने लगे हैं। यहां देखने वालों की अक्सर भीड़ लगी रहती है, दूर-दूर से लोग इस कुएं को देखने आ रहे हैं।

PREV
14
ये है सांपों का कुआं, इस कुएं के अंदर हैं सांप ही सांप, देखने वालों के खड़े हो जाते हैं रोंगटे..

दरअसल, हैरान कर देने वाला ये मामला छतरपुर जिले के भंडार गांव का है। जहां सड़क किनारे बने एक कुएं में सांप ही सांप नजर आ रहे हैं। जो भी इस सड़क से गुजरता है वह एक बार इस कुएं को जरुर देखता है। कोई इसका वीडियो बनाने लगता है तो कोई फोटो खींचता है।

24


ग्रामीणों ने बताया की कुछ महीनों इस इलाके में सांप का एक जोड़ा देखा था। नाग नागिन का ये जोड़ अक्सर कुएं के आस पास ही दिखाई देता था। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि  यह जोड़ा इसमें गिर गया हो और इसके बाद नागिन ने कुएं में ही अंडे दिए हो, जिससे इतनी संख्या में सांप पैदा हो गए। 
 

34


गांववालों में इस कुएं को लेकर डर बना रहता था, इसलिए उन्होंने इसके ऊपर से लकड़ी और लोहे की रॉड से पाट दिया है, ताकि कोई इसमे से पानी नहीं भर सके। नहीं तो वह रस्सी, बाल्टी, बर्तन के सहारे बाहर आ सकते हैं।

44

अब कोई इस कुएं से पानी नहीं भरता है, यहां सिर्फ लोग सांपों को देखने के लिए आते हैं। हालांकि गांव के लोगों ने इस मामले की खबर स्थानीय लेवल पर प्रशासन को दे दी है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories