चुपके से ताऊ की कार लेकर बिना घरवालों को बताए ड्राइविंग सीखने निकले 3 दोस्त, दर्दनाक हुआ अंजाम

शिवपुरी, मध्य प्रदेश. यह तस्वीर अलर्ट करती है! गाड़ी सीखना चाहते हैं, तो किसी ट्रेंड ड्राइवर या ड्राइविंग स्कूल की मदद लें। 18 साल का यह युवक अपने ताऊ की कार लेकर दो अन्य दोस्तों के साथ ड्राइविंग पर निकला था। तीनों कार ड्राइविंग सीखना चाहते थे। लेकिन इस बारे में उन्होंने घर पर किसी को नहीं बताया था। रास्ते में अचानक उनकी कार ने स्पीड पकड़ ली और वो एक पेड़ से जा टकराई। इसके बाद 12 फीट नीचे खाई में गिरकर वहां सीवर लाइन के लिए बने गड्डे में जाकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, यह युवक दो चट्टानों के बीच पहियों के नीचे फंसा-फंसा दर्द से तड़पते हुए मदद की गुहार लगाता रहा। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पत्थर हटाकर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन इलाज के दौरान इसने भी दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाला यह हादसा झांसी रोड पर हवाई पट्टी से कुछ दूर नोन कोलू पुलिया के पास रविवार तड़के 5.15 बजे हुआ। जानिए पूरी खबर...

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 4:39 AM IST / Updated: Aug 10 2020, 11:17 AM IST
111
चुपके से ताऊ की कार लेकर बिना घरवालों को बताए ड्राइविंग सीखने निकले 3 दोस्त, दर्दनाक हुआ अंजाम

10वीं किया था पास...
इस तस्वीर में दिखाई दे रहा 18 साल का साकेत झा आदर्श नगर में रहता था। वो अपने ताऊ पुरुषोत्तम की इको स्पोर्ट्स कार लेकर रविवार सुबह करीब 5 बजे ड्राइविंग सीखने निकला था। इस बारे में उसने किसी को कुछ नहीं बताया था। इसके बाद उसने अपने दो अन्य दोस्तों संजय कुशवाह (20) और प्रणव मिश्रा (15) को भी फोन करके बुला लिया। तीनों छात्र कार लेकर झांसी रोड की ओर चल पड़े। कार साकेत ड्राइव कर रहा था। अचानक कार बेकाबू हुई और यह हादसा हो गया। हादसे में साकेत चट्टानों के बीच फंस गया था। वहीं, एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही प्रणव दूर जा फिंका। वहीं, संजय की मौत हो गई थी। उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर जब देहात थाना टीआई सुनील खेमरिया मौके पर पहुंचे, तो घायल प्रणव ने उंगुलियों के इशारे से बताया कि तीन लोग थे। पुलिस को नहीं मालूम था कि गाड़ी के नीचे कोई दबा होगा। जब क्रेन से गाड़ी हटवाई गई, तो साकेत दबा दिखा। वो रोकर मदद की गुहार लगा रहा था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकालकर हास्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तीनों दोस्त 10वीं पास करके 11 वीं में आए थे। आगे पढ़ें..इसी घटना के बारे में...
 

211

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना...
सुबह टहलने निकले लोगों ने हादसा होते देखा। उन्होंने पुलिस को फौरन सूचना दी। बताते हैं कि कार हवा में उछलकर एक पेड़ से टकराई और फिर सीवर लाइन के गड्ढे में जा गिरी। साकेत नीचे दब गया था। आगे देखें ऐसे ही कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

311

यह एक्सीडेंट पिछले दिनों राजस्थान के बाड़मेर में सामने आया था। ओवरटेक करके आगे निकलने के चक्कर में SUV सामने से आ रही बस में जा धंसी थी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक डॉक्टर, बाकी मरीज थे। हादसा इतना भीषण था कि SUV में फंसे लोगों को बाहर निकालने क्रेन की मदद लेनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार SUV ने जैसे ही किसी वाहन को ओवरटेक किया, सामने से बस आ गई। इसके साथ ही धमाके के साथ SUV बस में जा धंसी। हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आईं। आगे पढ़िए कुछ अन्य हादसों की कहानियां..

411

यह तस्वीर राजस्थान के सिरोही से 5 किमी दूर हुए हादसे की है। पिछले दिनों ऑटो और कैंपर के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई। हादसा एक बंदर के कारण हुआ था। ऑटो के सामने अचानक एक बंदर कूद पड़ा। उसे बचाने ऑटोवाले ने उसे साइड में रोकना चाहा, तभी तेज रफ्तार कैंपर उस पर आकर चढ़ गया। आइए देखते हैं हादसों की कुछ तस्वीरें..ताकि गाड़ी चलाते समय आप सचेत रहें...

511

चित्तौड़गढ़, राजस्थान.  यह हादसा कपासन में पिछले दिनों हुआ। 19 साल के हरीश के पिता चमनलाल को कहीं जाना था। हरीश उन्हें बस में बैठाकर घर लौटने लगा। तभी रास्ते में राशमी निवासी सलमा उसे मिली। उसका पति उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वो पैसों का इंतजाम करने गांव आई थी। जब उस पता चला कि बस निकल गई है, तो उसने हरीश से मदद मांगी। हरीश उसे बाइक पर बैठाकर वापस बस पकड़ने दौड़ा पड़ा। तभी आगे जाकर बाइक बस की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

611

यह तस्वीर झारखंड के रामगढ़ की है। यह ट्रक सरायकेला से आ रहा था। ट्रक में सरिये लदे हुए थे। चुटूपालू घाटी पर ड्राइवर स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा। ट्रक वहां एक पुलिया से टकरा गया। इस टक्कर में ट्रक को इतना जोरदार झटका लगा कि उसमें लदे सरिये केबिन को तोड़कर आर-पार हो गए। वे अपने साथ ड्राइवर और क्लीनर को भी धकेलते हुए बाहर ले गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की सरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

711

यह तस्वीर पंजाब के बठिंडा की है। यह हादसा डबवाली रोड पर गणपति एन्क्लेव के पास हुआ। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कारवाले को संभलने का मौका नहीं मिला। कार सीधे ट्रक में जा धंसी। हादसे में रामपुरा की कलगीधर कॉलोनी के रहने वाले गुरमीत सिंह(52) और बेअंत सिंह (42) की मौत हो गई। ये लोग बीकानेर से बठिंडा आ रहे थे। दोनों के शव कार में ऐसे फंस गए थे कि कार की बॉडी काटकर उन्हें बाहर निकाला जा सका। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

811

यह तस्वीर पंजाब के जालंधर की है। हादसा इसी 10 जून का है। इसमें बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

911

हजारीबाग, झारखंड. 27 साल का यह युवक चूरचू थाना क्षेत्र स्थित लाराबलीडीह अपनी ससुराल जा रहा था। जल्द पहुंचने के चक्कर में वो यह तक ध्यान नहीं दे सका कि रोड किनारे खंभा है। उसकी बाइक सीधे खंभे से जा टकराई और मौत हो गई। आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

1011

यह तस्वीर पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी-कालभोर के पास 20 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस कार में 9 स्टूडेंट बैठे थे। इनमें से कोई नहीं बचा था। आगे देखिए एक अन्य तस्वीर....

1111

यह तस्वीर झारखंड के सिमडेगा की है। यहां तेज स्पीड बलेनो कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये अघरमा पंचायत के पहार टोली गांव के रहने वाले थे। रास्ते में हंसी-मजाक करते हुए आ रहे थे कि कार बेकाबू होकर पेड़ में धंस गई। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय चंद्रशेखर प्रधान दुबई में काम करता था। वो भारत लौटा था। रांची एयरपोर्ट पर उसे लेने 25 वर्षीय मनीष नाग पहुंचा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos