राहत इंदौरी ने की हैं दो शादियां
राहत इंदौरी के बचपन का नाम कामिल था, जो बाद में राहतउल्ला कुरैशी पड़ गया। लेकिन उनको असली पहचान डॉ. राहत इंदौरी के नाम ने दिलाई। उनकी मां का नाम मकबूल उन निशा बेगम था। बता दें कि राहत साहब ने दो शादिया की थीं, दोनों पत्नियों के नाम अंजुम रहबर और सीमा रहात है। उनके बेटों का नाम फ़ैसल राहत, सतलज़ राहत और उनकी एक बेटी है, जिसका का नाम शिब्ली इरफ़ान है।