यह थे राहत इंदौरी के आखिरी शब्द, अस्पताल के डॉक्टरों से बार-बार कह रहे थे एक ही बात...


इंदौर. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार शाम इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बात की जानकारी उन्होंनें खुद ट्विटर के जरिए दी थी। अरबिदों अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि राहत साहब को अंदेशा हो गया था कि वह अब नहीं बच पाएंगे। इसलिए वह लगातार डॉक्टरों से कह रहे थे कि ''कुछ मत करो मैं अब ठीक नहीं हो पाऊंगा''। हलांकि डॉक्टरों की टीम उन्हें लगातार समझा रही थी, लेकिन वह फिर यही बोले जा रहे थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 3:06 PM IST
14
यह थे राहत इंदौरी के आखिरी शब्द, अस्पताल के डॉक्टरों से बार-बार कह रहे थे एक ही बात...

बता दें कि राहत इंदौरी कई बीमारी से जूझ रहे थे। उनको किडनी की भी दिक्कत थी, इसके अलावा हाइपर टेंशन, डायबिटिक, हर्ट और लंग्स में इंफेक्शन था। जब वह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए तो उन्हें तीन बार हार्ट अटैक भी आया था। लगातार उनकी हालात बिगड़ती जा रही थी

24


अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी बताया कि उनको हमने बहुत समझाने की कोशिश की आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। लेकिन वह नहीं मान रहे थे, शायद यह अहसास होने लगा था कि अब वह ठीक नहीं हो पाएंगे। इसलिए वह कह रहे थे अब तो मेरा जाने का वक्त आ गया है।

34

बता दें कि आज रात 11 अगस्त 9.30 बजे राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यह जानकारी सोशल मीडिया पर उनके बड़े बेटे फैजल राहत ने दी है। इसके अलवा राहत इंदौरी की अंतिम यात्रा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि वह कोरोना संक्रमित थे, सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

44

राहत इंदौरी के निधन पर देशभर के कई नेतओं ने शोक जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos