अपने पूर्व विधायक के साथ-साथ सीएम शिवराज भी विपक्ष के निशाने पर आ गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ़ शिवराज जी कह रहे है कि माफ़ियाओ को ज़मीन में गाढ़ दूंगा , लटका दूंगा , टांग दूंगा और वही उन्ही की पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह बंदूक हाथ में लिये फोटो के साथ आमजन को धमकाते हुए लिख रहे है उड़ा दूंगा,मार दूंगा। मैं चाहता हूं कि घटना घटने के पहले पुलिस तत्काल कार्यवाही करे।