देखिए दबंगई: पूर्व BJP विधायक डिसाइड नहीं कर पा रहा किसे पहले जान से मारे, लिखा-उड़ाना तो बहुतों को है

Published : Feb 25, 2021, 12:22 PM ISTUpdated : Feb 25, 2021, 12:36 PM IST

भोपाल (मध्य प्रदेश). अक्सर अपने बयानों और हरकतों के चलते विवादों में रहने वाले भोपाल से भाजपा के विधायक रह चुके सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ  'मम्मा' एक फिर चर्चा में हैँ। इस बार उन्होंने अपनी एक फोटो से नया बवाल खड़ा कर लिया है। जिसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। मम्मा ने फेसबुक पर अपनी बंदूक के साथ एक फोटो शेयर की है, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल गई। साथ ही कई तरह के कमेंट्स आने लगे। हालांकि बाद में उन्होंने फोटो को डिलीट कर दिया। लेकिन के साथ जो कैप्शन लिखा है वह बड़ा  खतरनाक है। जिसके चलते कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।

PREV
15
देखिए दबंगई: पूर्व BJP विधायक डिसाइड नहीं कर पा रहा  किसे पहले जान से मारे, लिखा-उड़ाना तो बहुतों को है


दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने मंगलवार को हाथ में बंदूक लिए  फेसबुक पेज पर फोटो अपलोड की थी। जहां वह अपने साथी के साथ एक जीप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ मम्मा ने कैप्शन लिखा कि 'उड़ाना तो बहुतों को है लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं कि पहले किसको मारूं, पर्ची निकालनी पड़ेगी।' इस कैप्शन के साथ यह फोटो वायरल हो गई और वह लोगों के निशाने पर आ गए।

25


अपने पूर्व विधायक के साथ-साथ सीएम शिवराज भी विपक्ष के निशाने पर आ गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ़ शिवराज जी कह रहे है कि माफ़ियाओ को ज़मीन में गाढ़ दूंगा , लटका दूंगा , टांग दूंगा और वही उन्ही की पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह बंदूक हाथ में लिये फोटो के साथ आमजन को धमकाते हुए लिख रहे है उड़ा दूंगा,मार दूंगा। मैं चाहता हूं कि घटना घटने के पहले पुलिस तत्काल कार्यवाही करे।

35


जब फोटो और धमकी वाले कैप्शन को लेकर मामला उठा तो  सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपनी सफाई देते हुए फोटो और कैप्शन डिलीट मार दिया। कहने लगे कि  कुछ दिन पहले वो एक फॉर्म हाउस पर गए हुए थे। उस दौरान उन्होंने अपने मित्र के कहने पर उसके साथ फोटो खिंचवाई। जो कुछ कैप्शन में उन्होंने लिखा वो सिर्फ एक मजाक था।

45


बता दें कि सुरेंद्र नाथ अपने बयानों और हरकतों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसी महीने वेलेंटाइन डे पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भोपाल के एक कैफे में तोड़फोड़ की थी। जिस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है। जहां उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे कैफे की वजह से ही लव जिहाद होता है।

55

राजधानी भोपाल के बड़े तलाब में उन्होंने वोट पर रैली निकाली थी। जिसकी वजह से भी वह चर्चा में रह चुके हैं।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories