रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक लव मैरिज का ऐसा अनोखा मामला सामने आया, जिसे शायद आपने कभी नहीं देखा होगा। जहां शादी के 7 फेरे लेने के ससुराल जा रही दुल्हन को बीच रास्ते में दूल्हे के भाई ने सड़क पर पटक-पटकर जमकर पीटा। बताया जाता है कि यह सब होता रहा और दूल्हा पास खड़े-खड़े चुपचाप देखता रहा।
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
26
बता दें कि मोहनी गांव के रहने वाले रविराज सिंह चौहान का पास के ही दूसरे गांव की लड़की से अफेयर चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाह रहे थे। लेकिन लड़के के घरवालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। लेकिन इसके बाद भी रविराज ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक मंदिर में शादी कर ली।
36
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने घर आने लगे, लेकिन जैसे ही इस शादी की खबर दूल्हे के बड़े भाई विजय बहादूर सिंह को पता चली तो उसने दोनों को घर जाने से रोक लिया। इसके बाद दोनों के साथ गाली-गिलौज करने लगा और देखते ही देखते उसने दुल्हन के साथ मारपीट शुरू कर दी।
46
आरोपी जानवरों की तरह दुल्हन को पीट रहा था। जब राहगीरों ने उसे देखा तो वह बीच बचाब करने पहुंचे और मामला शांत कराया। बताया जाता है कि पिटाई के दौरान दूल्हा चुपचाप खड़ा होकर सब देख रहा था। लेकिन अब उसने दुल्हन के साथ थाने पहुंचकर अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
56
मामले की जांच कर रहे रीवा एसएसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा कि युवक ने घर वालों की मर्जी के बिना शादी की थी। जिससे नाराज होकर बड़े भाई ने दुल्हन के साथ मारपीट की है।
66
मामले में रीवा एसएसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा कि युवक ने घर वालों की मर्जी के बिना शादी की थी। इसके बाद उसके भाई ने मारपीट की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।