अब आप होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम में हैं: नर्मदा जयंती पर रोशनी से नहाया सेठानी घाट, देखिए जश्न की तस्वीरें

नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश). पूरे देश में आज मां नर्मदा के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिसका अब नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया है, वहां का नजारा कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। यहां के प्रचाीन और ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित मां रेवा के अन्य घाट रोशनी से जगमगा रहे हैं। तटों को एक तरह से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम दो किया था। देखिए सजावट की भव्य तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 6:55 AM IST

15
अब आप होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम में हैं: नर्मदा जयंती पर  रोशनी से नहाया सेठानी घाट, देखिए जश्न की तस्वीरें

दरअसल, नर्मदा जयंती का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार यानी आज होगा। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह खुद  मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाने के लिए शाम को नर्मदापुरम पहुंचेंगे। जहां वह  मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन आरती कर नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाएंगे।
 

25

बत दें कि एक दिन पहले सोमवार को नर्मदा जयंती पर प्रशासन ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके बाद शाम को ही जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, नर्मदापुरम कमिश्नर माल सिंह, DIG जेएस राजपूत, सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने सर्किट हाउस घाट से सेठानी घाट जलमार्ग पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। 

इसे भी पढ़ें-हबीबगंज स्टेशन के बाद MP में धड़ाधड़ बदल रहे जगहों के नाम, CM Shivraj ने इंदौर के इन दो स्पॉट का नाम भी बदला

35

नर्मदा घाट ही नहीं पूरे शहर को रोशनी लगाकर और रंगरोगन कर सजाया गया है। हर तरफ सिर्फ रोशनी ही रोशनी और फूलों की माला दिखाई दे रही है। घाटों की सुंदरता और सजावट देखने के साथ ही मां नर्मदा का पूजन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। लोग मां नर्मदा के तट पर अपनी सेल्फी खींचने में लग गए हैं।

इसे भी पढ़ें-MP में 'हेरिटेज शराब' के नाम से बेची जाएगी महुआ से बनी शराब, अवैध भी नहीं होगी, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

45

बता दें कि सीएम शिवराज ने 3 फरवरी देर रात ट्वीट कर करते हुए कहा-पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से 'नर्मदापुरम' कहा जायेगा। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है। 

55

पिछले कई दिन से  भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग को उठा रहे थे। उनकी मांग थी कि इस जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि जिस लुटेरे हुशंगशाह ने हमारे मठ-मंदिर तोड़े, भगवान भोले के मंदिर भोजपुर का शिखर तोड़ा उसके नाम से नगर का नाम मंजूर नहीं?  हालांकि सरकार ने पहले ही संभाग का नाम नर्मदापुरम संभाग रखा है, लेकिन अब शहर भी इस नाम से जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के इन दो जिलों के बदले नाम, सीएम शिवराज ने देर रात किया ऐलान..जानिए क्या हैं इनके नए नाम
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos