दरअसल, रीवा के आईटीआई कॉलेज में एनसीसी का कैंप लगा था। जहां छात्रों को आर्म्स चलाने और उनके बारे में ट्रेनिंग दी जानी थी। लेकिन कैंप में रायफल नहीं थी, तो अधिकारी से ले कर छात्र दुखी हो गए। बस हिम्मत नहीं हारने की चाहत ने आईटीआई के छात्र आशीष विश्वकर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह दो दिन में यह लकड़ी की एके-47 रायफल बना दी।