दरअसल, नितिन गडकरी सुबह ही उज्जैन पहुंच चुके थे। जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन करने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और एमपी के तमाम मंत्री मौजदू थे। इस बीच गडकरी ने मध्यप्रदेश को 11 सड़कों की सौगात दी और उज्जैन में 534 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास किया। गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 5 साल में मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी।