बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन मंदिर से अरेस्ट हुआ था। वह बुधवार शाम को अपने दोस्तों के साथ महाकाल की नगरी में एंटर हुआ था। जहां उसने नागझिरी क्षेत्र में रातभर आराम किया। फिर सुबह जल्दी उठकर सेविंग बनाई और नहाकर 7 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए निकल गया था। रास्ते में उसने एक चाय की दुकान पर चाय पी और दो युवकों से मंदिर पहुंचने का रास्ता पूछा, वह अपने साथ एक काला बैग लेकर पहुंचा था।