Published : Jul 10, 2020, 11:06 AM ISTUpdated : Jul 10, 2020, 11:11 AM IST
उज्जैन, 8 पुलिसकर्मियों का हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया। दरअसल, विकास दुबे को सड़क के रास्ते कानपुर लाया जा रहा था तभी पुलिस की गाड़ी कानपुर टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर पलट गई। मौका देखकर हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगा और जवानों पर फायरिंग करने लगा। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। बता दें कि विकास ने फरारी के करीब 20 घंटे उज्जैन की महाकाल बाबा की नगरी बिताए थे। आइए जानते इस दौरान उसने क्या-क्या किया था।
बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन मंदिर से अरेस्ट हुआ था। वह बुधवार शाम को अपने दोस्तों के साथ महाकाल की नगरी में एंटर हुआ था। जहां उसने नागझिरी क्षेत्र में रातभर आराम किया। फिर सुबह जल्दी उठकर सेविंग बनाई और नहाकर 7 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए निकल गया था। रास्ते में उसने एक चाय की दुकान पर चाय पी और दो युवकों से मंदिर पहुंचने का रास्ता पूछा, वह अपने साथ एक काला बैग लेकर पहुंचा था।
25
करीब 8 बजे तक आरोपी विकास दुबे मंदिर परिसर में दाखिल हो गया था, जहां वह कुछ देर तक टहलता रहा और इसके बाद उसने खुद के फोटो भी खींचे। फिर उसने 15 मिनट बाद वीवीआई दर्शन के लिए 250 रुपए की रसीद कटवाई थी।
35
जब विकास दुबे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद लौटकर आया तो बाहर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका लिया। वह गार्डों के साथ झूमा-झटकी भी करने लगा, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सूचना देकर पुलिस के अधिकारियों को बुलाया और उसकी पहचान करने के बाद उसको हिरासत में लिया गया।
45
विकास दुबे को उज्जैन पुलिस यहां के एक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल लेकर गई, जहां उससे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद करीब 7 बजे यूपी पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद यूपी पुलिस उसको लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई।
55
यह वह तस्वीर जब विकास दुबे को ले जाते वक्त पुलिस की गाड़ी कानपुर टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर पलट गई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।