दरअसल, यह अनोखा सीन बडवानी जिले के सेंधवा कुशलगढ़ स्टेट हाईवे के दोंडवाड़ा गांव के पास देखने को मिला। जहां मुर्गियों से भरा एक पिकअप अचान पलट गया था। जैसे ही यह खबर लोगों पता चलती तो आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और मुर्गे-मुर्गियों को लूटने होड़ मच गई। जिसके हाथ में जितनी मुर्गियां आईं वो ले भागा। इतना ही नहीं किसी के हाथ जिंदा तो किसी को मरी मुर्गी हाथ लगी।