दरअसल, मंगलवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रहने वाली महिला अंजलि (परिवर्तित नाम) डीआईजी मनीष कपूरिया के पास पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची हुई थी। जहां पीड़िता ने कहा कि 8 महीन पहले उसने एसपी और लसूड़िया पुलिस थाने में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान महिला ने अपनी पूरी कहानी और पति की करतूत भी बताई।