डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि आरोपी महिला 11 लोगों के परिवार में रहती है, घटना वाले दिन परिवार के सभी लोग खेत में काम करने के लिए चले गए। घर में सरिता अपनी बेटी किंजल के साथ थी, इस दौरान उसने दोपहर में वह जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जहां उसने पड़ोसियों को बताया कि उसकी बेटी कहीं चली गई है, कोई उसका अपहरण करके ले गया है। लेकिन पुलिस को महिला पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।