मध्य प्रदेश । मध्यप्रदेश मंगलवार अमंगल साबित हुआ। सीधी में नहर में बस गिरने से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाव कार्य अब समाप्त हो गया है। अब तक 28 पुरुष, 22 महिलाएं और 1 बच्चे के शव के निकाल चुके हैं। इस दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हम आपको हादसे से जुड़ी 5 बड़ी बातें बता रहे हैं।