भोपाल, मध्य प्रदेश. शुक्रवार से शुरू हुए तेज बारिश के दौर ने मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अफरा-तफरी पैदा कर दी है। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। घरों में पानी भर गया है। कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा की स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त का भारी बारिश से अलर्ट रहने की जरूरत है। बता दें कि जून के शुरुआत में निसर्ग तूफान के चलते अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन जुलाई में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश थम गई थी। जुलाई में औसत से भी कम बारिश हुई थी। लेकिन 19 अगस्त के बाद सिस्टम फिर मजबूत होना शुरू हुआ और उसने पहले छत्तीसगढ़ और अब मध्य प्रदेश में भारी बारिश करा दी है। भारी बारिश के चलते राज्य की नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध और धसान जैसी नदियां उफनने लगी हैं। देखें कुछ तस्वीरें...