मध्य प्रदेश में चंद घंटे की भारी बारिश से घबराए लोग, गांव डूबे, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश. शुक्रवार से शुरू हुए तेज बारिश के दौर ने मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अफरा-तफरी पैदा कर दी है। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। घरों में पानी भर गया है। कई गांवों  पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा की स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त का भारी बारिश से अलर्ट रहने की जरूरत है। बता दें कि जून के शुरुआत में निसर्ग तूफान के चलते अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन जुलाई में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश थम गई थी। जुलाई में औसत से भी कम बारिश हुई थी। लेकिन 19 अगस्त के बाद सिस्टम फिर मजबूत होना शुरू हुआ और उसने पहले छत्तीसगढ़ और अब मध्य प्रदेश में भारी बारिश करा दी है। भारी बारिश के चलते राज्य की नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध और धसान जैसी नदियां उफनने लगी हैं।  देखें कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 11:54 AM IST / Updated: Aug 22 2020, 05:28 PM IST
112
मध्य प्रदेश में चंद घंटे की भारी बारिश से घबराए लोग, गांव डूबे, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट

पहली तस्वीर इंदौर की है। यहां चोइथराम इलाके में शुक्रवार रात एक युवक उफनाते नाले में फंस गया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद वो बाहर निकल सका। दूसरी तस्वीर भोपाल के भोजपुर रोड की है। यहां घुंसी नदी में बाढ़ आने से छान गांव डूब गया। रेस्क्यू टीम ने यहां से लोगों को सुरक्षित निकाला। इस बीच इस सीजन में पहली बार भदभदा के 5 गेट खोल दिए गए।

212

भोपाल में भोजपुर रोड स्थित छान गांव से लोगों को सुरक्षित निकालती रेस्क्यू टीम।

312

इस तरह उफनने लगी हैं नदियां।

412


भारी बारिश के चलते इस तरह उफनने लगे हैं झरने।

512

भोपाल में भारी बारिश के चलते घरों में ऐसे पानी भर गया। वहीं, सड़कों पर भी जाम लगा।

612

भारी बारिश से मध्य प्रदेश की नदियां उफान पर हैं।

712

मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

812

कई इलाकों में कमर-कमर तक पानी भर गया।

912

भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हो गए हैं।

1012

लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

1112

भोपाल का हबीबगंज अंडरब्रिज, यहां कमर-कमर तक पानी भरा रहा।

1212

बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम बनने से यह बारिश हो रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos